हरिद्वार ,दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, यह सस्पेंस आज खत्म हो जाएगा। बुधवार शाम 7 बजे बीजेपी के विधायक दल की बैठक बुलाई गई है, जिसमें केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में विधायक दल के नेता का चयन किया जाएगा। उससे पहले दिन में केंद्रीय नेतृत्व द्वारा पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। बैठक के बाद विधायक दल का नेता एलजी ऑफिस जाकर सरकार बनाने का दावा पेश करेगा, जिसे एलजी मंजूरी के लिए राष्ट्रपति भवन भेजेंगे। उसके बाद गुरुवार को रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा।
20 फरवरी को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. शपथ ग्रहण को लेकर तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं. रामलीला मैदान में कल दोपहर 12:30 बजे शपथ ग्रहण समारोह है. इससे पहले 19 फरवरी यानि आज शाम 7 बजे के करीब विधायक दल की बैठक होनी है जिसमें दिल्ली के नये सीएम का नाम तय किया जाएगा. नाम के अक्षर से आइए जानते हैं कि किसके सितारे बुलंद चल रहे हैं.
बीजेपी के विधायक दल की बैठक 19 फरवरी यानि आज होनी है जो करीब शाम 7 बजे होगी.इसमें पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद और ओपी धनखड़ सीएम के नाम की घोषणा करेंगे. जिन चार नामों की सबसे अधिक चर्चा है उनमें नई दिल्ली से विधायक प्रवेश वर्मा, रोहिणी विधायक विजेंद्र गुप्ता, शालीमार विधायक रेखा गुप्ता और राजौरी गार्डन से विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा का नाम शामिल है. ज्योतिष के माध्यम से जानते हैं कि इनमे से किसकी किस्मत चमक सकती है.
प्रवेश वर्मा,
विजेंद्र गुप्ता
रेखा गुप्ता
मनजिंदर सिंह सिरसा
दिल्ली के सीएम पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम तय माना जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, RSS ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा है, जिसे बीजेपी ने मान लिया है। हालांकि कुछ देर में विधायक दल की बैठक होगी, तब तस्वीर साफ होगी।