दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला सुरक्षा मे बड़ी चूक आरोपी गिरफ्तार

0
24

हरिद्वार,दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक की सुरक्षा में चूक मालवीय नगर इलाके में पदयात्रा के दौरान एक शख्स ने केजरीवाल पर तरल पदार्थ फेंका. आम आदमी पार्टी ने इसे स्प्रिट बताते हुए आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश की गई. आम आदमी पार्टी के विधायक और प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने हमले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बीजेपी को निशाना साधा. हालांकि पुलिस ने तरल पदार्थ को पानी बताया है और आरोपी को हिरासत में लेकर जांच में जुट गई है.

सीएम आतिशी ने कहा कि दिल्ली का चुनाव तीसरी बार हारने की बौखलाहट भाजपा में दिख रही है। इसी वजह से वे ऐसी हरकत कर रहे हैं। इसका बदला दिल्ली की जनता लेगी और भाजपा को जीरो सीट देगी।

वहीं, दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा नेता सभी राज्यों में रैलियां निकालते हैं, उन पर कभी हमला नहीं होता। केजरीवाल पर लगातार हमले हो रहे हैं। बीजेपी ने उन पर हमला किया है। कुछ दिन पहले नांगलोई और छतरपुर में भी ऐसी हरकत हुई थी।

वही दिल्ली पुलिस ने बताया कि कथित व्यक्ति खानपुर डिपो में बस मार्शल के रूप में कार्यरत है। इस कृत्य के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए व्यक्ति की आगे की जांच जारी है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, केजरीवाल की यह पदयात्रा सावित्री नगर से शुरू हुई और मेघना मोटर्स सावित्री नगर में समाप्त हुई। अरविंद केजरीवाल उक्त रैली/पदयात्रा के मुख्य अतिथि थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here