हरिद्वार, (विजय पंडित) 2022 के चुनाव को लेकर हर कोइ अपनी अपनी ताकत झोकने में लगा हुआ है कभी भाजपा तो कही कांग्रेस के नेता अपनी अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए राजनीति का हर एक गांव पर खेल रहे हैं वही कल आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी उत्तराखंड की सत्ता हासिल करने के लिए एक बार फिर उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं इस बार यह जानवरों ने खुद ट्वीट कर दी है उन्होने कहा कि ‘आम आदमी पार्टी कल एक बेहद महत्वपूर्ण घोषणा करने जा रही है। उत्तराखंड की प्रगति और विकास के लिए ये घोषणा एक मील का पत्थर साबित होगी। अपने ट्वीट में लिखा है कि कल उत्तराखंड जा रहा हूं।’
वही अरविंद केजरीवाल देहरादून में रोड शो भी करेंगे। केजरीवाल ने उत्तराखंड में आप की सरकार बनने पर हर परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा किया। उन्होंने कहा था कि बिजली के पुराने बिल माफ किए जाएंगे, किसानों को मुफ्त बिजली दी जाएगी और चौबीसों घंटे बिजली आपूर्ति होगी। उस वक्त उत्तराखंड में सत्तारूढ़ भाजपा और मुख्य विपक्ष कांग्रेस ने केजरीवाल के मुफ्त बिजली के वादे को चुनावी शोशा करार दिया। अब एक बार फिर केजरीवाल अहम घोषणाएं करने जा रहे हैं। ऐसे में सभी की नजरें इस बात पर टिकी रहेंगी कि आखिर इस बार वो क्या लेकर आए हैं।आम आदमी पार्टी को उत्तराखंड की राजनीति को संभालने वाला एक चेहरा मिल गया है जो सीएम पद के लिए उम्मीदवार घोषित हो सकता है इस विषय में पहले ही एलान कर दिया गया था की उत्तराखंड की राजनीति की डोर अब एक फौजी के हाथ में होगी हो ना हो कल उत्तराखंड के सीएम उम्मीदवार के लिए कर्नल अजय कोठियाल नाम घोषित हो सकता है