उत्तराखंड, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने शुरू की भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा

0
31

हरिद्वार, विजय पंडित)देश के 22 राज्यों के 212 लोकसभा क्षेत्रों में होने वाली बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा 16 अगस्त यानी आज से शुरू हो गई है जिसकी शुरुआत आज रुड़की के नारसन बॉर्डर से की गई जहां भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट का जोरदार स्वागत किया नारसन बॉर्डर शुरू होकर मंगलौर रुड़की भगवानपुर मोहंड होते हुए देहरादून भाजपा कार्यालय पहुंचेगी जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट को किसानों के गुस्से का सामना करना पड़ा भारी पुलिस बल के चलते किसानों को मंडी मंगलौर में रोक लिया गया है लेकीन उसके बाद भी किसनो ने जहां-जहां काले झंडे दिखाकर विरोध किया संयुक्त किसान मोर्चा का कहना है की उत्तराखंड में पांच साल से किसानों की गन्ने की फसल का रेट नहीं बढ़ाया गया। अन्य चीज पर महंगाई बढ़ गई ऐसी स्थिति में यात्रा निकालकर किसानों का अपमान किया जा रहा है। कहा कि खाने-पीने सहित पेट्रोल व डीजल की कीमतों में वृद्धि होने से आम आदमी भी परेशान है। भाजपा की यात्रा को देखते हुए देहरादून पुलिस की ओर से ट्रैफिक प्लान भी तैयार किया गया है। पुलिस की ओर से देहरादून और मुख्य मार्गों पर अतिरिकत पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि सुरक्षा के साथ ही ट्रैफिक जाम से भी निजात मिल सके। यात्रा के दौरान,जाम से बचने के लिए पुलिस की ओर से ट्रैफिक भी डायवर्ट किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here