दिल्ली-: पुलिस कि कामयाबी धौला कुआं में विस्फोटक के साथ दबोचा, राजधानी में हमले की थी साजिश

0
127

हरिद्वार-:दिल्ली पुलिस कि बडी कामयाबी मुठभेड़ के बाद धोला कुआ से पकड़ा गया जिसके पास से भारी मात्रा मे गोला बारूद और हथियार बरामद हुआ दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि ये बताया कि धौलाकुआं में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के द्वारा मुठभेड़ के बाद एक इस्लामि स्टेट्स ऑफ सीरिया एंड इराक (Islamic State in Iraq and Syria) ऑपरेटिव को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से आईईडी भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार ISIS के सदस्य का नाम अब्दुल यूसुफ है

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि धौलाकुआं और करोल बाग के बीच मे कही है जिसके बाद पुलिस ने सर्च करना शुरू किया बताया जा राहा है कि इस कि सूचना उस आतंकवादी को मिल गयी जिसके बाद पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी जिसके चलते दोनो और से फायरिंग हुई जिसके बाद उसको गिरफ्तार कर लिया गया

आइईडी को एनएसजी को सौंप दिया गया है। एनएसजी उसे बुद्धा गार्डन में लाकर डिस्पोज करने की करवाई कर रही है। मौके पर डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया है। इसके पास के एक बाइक भी मिली है जो गाजियाबाद नंबर की है। उसी से आतंकी कही जा रहा था, हालांकि, बाइक का नंबर प्लेट फर्जी पाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here