दिल्ली -: भाजपा के चीफ मनोज तिवारी अन्य नेताओ के गिरफ्तार

0
304

देल्ही से बीजेपी नेता मनोज तिवारी दिल्ही पुलिस ने हिरासत मे ले लिया है उन पर लॉक डाउन का उलंघन का आरोप है मनोज तिवारी दिल्ही सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने राज घाट पर गये थे दिल्ली बीजेपी नेता कुलजीत सिहं चहल ने टुबिट कर बताया कि आज हम केजरीवाल को कोबिड 19मे मरीज कि लापरवाही से कुम्भकर्ण कि नींद से जगाने के लिए राजघाट पर मनोज तिवारी के साथ आये है

दिल्ली के बीजेपी ने टुबिट करके कहाँ कि दिल्ली मे संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे है और दिल्ली सरकार कुंभकरण कि नींद सौ रही है दिल्ली मे भाजपा नेता मनोज तिवारी के साथ सोशल डिस्टेंस का खयाल रखते हुये प्रदर्शन के बाद गिरफ्तारी दी है

मनोज तिवारी दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुऐ कहाँ कि दिल्ली कि जनता जब प्राइवेट हॉस्पिटल मे 5लाख रुपए दे कर इलाज करा सकती है और होम आइसोलेसन मे रह रही है हाई बोल्टज साईन मे तो एक रुपए खर्च नही हुये है फिर 5000हजार करोड़ किस चीज के लिए आप जवाब दो 22मार्च से 29मई तक कितना खर्च बेड और वेंटिलेटर पर किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here