हरिद्वार, दिल्ली में आखिरकार हो क्या रहा है कि आए दिन संगीन अपराधों की हो रही वारदात कुछ दिन पहले श्रद्धा हत्याकांड मैं आरोपी आफताब ने युवती के 36 टुकड़े किए थे वही ऐसा ही एक और मामला दिल्ली से सामने आ रहा है जिसमें सौतेले बेटे और पत्नी ने मिलकर अपने पति के कई टुकड़े कर नाले में बहा दिए थे यह मामला 6 महीने पुराना है वहीं पुलिस जांच करती हुई आरोपियों के पास पहुंची पुलिस ने मां और बेटे को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार किए गए आरोपितों के नाम पूनम और दीपक है। ये मानव अंग अंजन दास के थे। पूनम, अंजन दास की पत्नी है।
मिली जानकारी अनुसार मई माह में दिल्ली के पांडव नगर स्थित रामलीला ग्राउंड और नाले में कई मानव अंग मिलने के मामले में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने एक महिला समेत दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। अंजन दास पर आरोप है कि वह अपने सौतले बेटे दीपक की पत्नी पर बुरी नजर रखता है। दीपक दरअसल, पूनम के पहले पति कल्लू का बेटा है। पत्नी पर गलत नजर रखने से दीपक अपने सौतले पिता अंजन दास से बहुत खफा था। वही अंजन दास के कई महिलाओं के साथ नाजायज संबंध थे जिसके बाद अंजन दास की पत्नी और उसके सौतेले बेटे ने मिलकर पानी में नशीली दवाई मिला दी उसके बाद हत्या कर चाकू से शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर कई जगह फेंक दिया गया था। जानकारी के मुताबिक, पूनम ने भी कई शादियां की थी।