हरिद्वार ,दिल्ली नगर निगम चुनाव की तारीखों का ऐलान आज यानी शुक्रवार शाम 4 बजे हो सकता है. राज्य चुनाव आयोग आज इसी समय प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाला है. तारीखों का ऐलान होने के साथ ही आचार संहिता लागू हो जाएगी. पार्टियां प्रोटोकॉल का पालन करते हुए चुनाव में भाग लेंगी. आयोग की तरफ से चुनाव के लिए तैयारियां जोरों पर हैं.बता दें, चुनाव में पहले ही काफी देरी हो चुकी है.
मिली जानकारी अनुसार 18 अक्टूबर को केंद्र सरकार की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया था। नोटिफिकेशन में कहा गया था कि संशोधित मतदाता सूची की अंतिम तिथि 1 जनवरी, 2022 है और इसे एमसीडी चुनावों के लिए मतदाता सूची के रूप में माना जाएगा। इसका मतलब है कि जो लोग 1 जनवरी, 2022 तक मतदाता बने, वे ही आगामी एमसीडी चुनाव में अपना वोट डाल सकेंगे। फिलहाल, राष्ट्रीय राजधानी में 250 नगरपालिका वार्ड हैं।
बता दें कि दिल्ली नगर निगम के सभी जोन के सहायक आयुक्त जोन में चुनाव के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए जा चुके हैं। इसके साथ-साथ शिक्षा विभाग के उप निदेशक मेन पावर के लिए सब-नोडल अधिकारी बनाए गए हैं।