दिल्ली मे करोनो ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड संक्रमण में भी आया उछाल

0
57

हरिद्वार,कोरोना वायरस एक बार फिर दुनिया में तबाही मचानी शुरू कर दी है. कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट का रिकॉर्ड संक्रमण सामने आ रहा है. अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन में कोरोना के नए मामलों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. टीकाकरण और सोशल डिस्टेंसिंग भी संक्रमण को रोकने में अपर्याप्त साबित हो रहा है. दुनिया के तमाम देशों के आंकड़ें को देखें तो बीते दिन 16 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और 7 हजार से ज्यादा मौतें हुईं हैं. इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी चेतावनी दी कि डेल्टा के प्रकोप के दौरान ही ओमिक्रॉन का ज्यादा संक्रामक होना सुनामी ला रहा है.

राजधानी दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के नए मामलों ने बीते सात महीने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। बीते 24 घंटों को दौरान राजधानी में 1313 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इससे पहले 25 मई को तकरीबन इतने ही केस सामने आए थे।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को 75953 लोगों के कोरोना टेस्ट हुए जिसमें से 1313 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस दौरान संक्रमण दर 1.73 फीसदी रही। इसके साथ ही राजधानी में अब एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 3081 हो गई है। हालांकि राहत की बता यह रही कि बीते 24 घंटे में किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई। वहीं, 423 मरीज संक्रमण से ठीक हो गए। इस दौरान आरटीपीसीआर से 68,590 और रैपिड एंटीजन से 7363 टेस्ट हुए।

महाराष्ट्र में कोरोना के 5,368 नए मामले सामने आए। कुल 1,193 मरीज़ रिकवर हुए और आज 22 मरीजो की मृत्यु हुई। प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 18,217 है। महाराष्ट्र में ओमिक्रोन मामलों की संख्या बढ़कर 450 हो गई है। आज राज्य में ओमिक्रोन के 198 मामले दर्ज़ किए गए हैं। मुंबई में गुरुवार को 3,671 नए मामले दर्ज किए गए, जो पिछले दिन की तुलना में 46.25 प्रतिशत अधिक है।

गुजरात में 573 नए मामले सामने आए

गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 573 नए मामले सामने आए हैं। 102 मरीज़ ठीक हुए हैं और दो मरीजों की मौत हुई है। राज्य में ओमिक्रोन के कुल मामले 97 हैं।

कर्नाटक में 707 नए मामले सामने आए

कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 707 नए मामले सामने आए। 252 मरीज़ डिस्चार्ज हुए और 3 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

केरल में 2,423 मामले आए

केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,423 मामले आए। 15 लोगों की मौत हुई और 2,879 रिकवरी हुईं। केरल सरकार के मुताबिक केंद्र सरकार के नए दिशानिर्देशों के अनुसार 149 लोगों की मौतों को कोविड मौतों में जोड़ा गया है।

तेलंगाना में 280 नए मामले सामने आए

तेलंगाना में गुरुवार को कोरोना के 280 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में ओमिक्रोन के पांच नए मामले सामने आए हैं। इससे नए स्ट्रेन से संक्रमित मरीजों की संख्या 67 हो गई। राज्य सरकार के एक बुलेटिन में कहा गया है कि नए स्ट्रेन से 22 लोग ठीक हो गए, सक्रिय मामलों की संख्या 45 हो गई।

राजस्थान में 252 नए मामले सामने आए

राजस्थान में गुरुवार को कोरोना वायरस के 252 नए मामले सामने आए। ताजा मामलों में से 185 जयपुर से सामने आए।

पंजाब तीन दिन में कोरोना के मामले तीन गुणा से ज्यादा हो गए हैं। दो दिन के अंदर ही 267 नए मरीज आ गए हैं। राहत की बात यह है कि ओमिक्रोन का कोई नया केस नहीं आया है। मंगलवार को पंजाब में 52 केस आए थे। बुधवार को इनकी संख्या 100 और वीरवार को 167 हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here