हरिद्वार,दिल्ली-NCR के कई इलाको में आज रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता का 3.7 दर्ज की गई है. भूकंप के झटके रात 10:36 बजे महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर से 10 किलोमीटर उत्तर की तरफ था.
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप की गहराई 5 किलोमीटर थी. दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके की वजह से कई लोग भयभीत हो गए. लोग बिल्डिंग से बाहर जाते दिखाई दिए. दिल्ली-एनसीआर में काफी समय से भूकंप आते रहे हैं. हालांकि, राहतभरी यह बात है कि ज्यादातर आने वाले भूकंप की तीव्रता काफी कम होती है, जिसकी वजह से कोई बड़ा नुकसान नहीं होता.हालांकि, इस साल फरवरी में दिल्ली समेत उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. मिड फरवरी में आए भूकंप से दिल्ली-एनसीआर के अलावा, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल आदि प्रदेश भी थर्रा गए थे. उस समय रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.3 मापी गई थी और इसका केंद्र ताजिकिस्तान था.