देवबंद( खेलेंद्र गांधी) देवबंद के गांव घ्याना में तेज आंधी और बरसात के कारण गिरी मकान की छत, रात को घर में सोते समय अचानक आई आंधी और बरसात के चलते छत टूट कर सो रहे लोगों के ऊपर गिरी
घर में सो रहे हैं अन्य लोगों को ग्रामीणों ने बामुश्किल बाहर निकाला
15 वर्षीय निहाल की मौत से ग्रामीणों में पसरा मातम
तेज आंधी और बरसात के चलते हुआ हादसा
निहाल के पिता अनिल उर्फ़ लिल्लु ने बताया कि अब उनके पास रहने को मकान भी नहीं है बरसात और आंधी के चलते उनका मकान गिर गया है और बेटे की मौत हुई है