दुनियाभर में गायत्री परिवार के 15 करोड़ साधक करेंगे उपासना, कोरोना महामारी को समाप्त करने के लिये होगा यज्ञ

0
116

राष्ट्र की प्रगति व कोरोना मुक्ति के लिए दुनियाभर में गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ, 15 करोड़ जातक होंगे शामिल

लखनऊ. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से पूरे विश्व को मुक्त कराने के लिए गायत्री परिवार के 15 करोड़ जातक एक जून को पूरे विश्व में गृह गायत्री यज्ञ का आयोजन कर रहा है
लखनऊ. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से पूरे विश्व को मुक्त कराने के लिए गायत्री परिवार के 15 करोड़ जातक एक जून को पूरे विश्व में गृह गायत्री यज्ञ का आयोजन कराएंगे। इससे पहले 31 मई को सामूहिक गृह यज्ञ का आयोजन गायत्री परिवार की ओर से किया जा रहा है। दुनिया के 80 देशों के साथ 10 लाख घरों में गायत्री महायज्ञ होगा। लॉकडाउन में हर घर पहुंचना गायत्री परिवार के लिए संभव नहीं होगा, इसलिए वैश्विक स्तर पर साधकों को यूट्यूब पर मोबाइल पंडित की फ्री सेवा दी जाएगी। इस महायज्ञ में कोरोना महामारी के निवारण के लिए विशेष मंत्रों के साथ औषधि युक्त हवन सामग्री से आहुतियां अर्पित की जाएंगीं। गायत्री परिवार के मुख्य मीडिया प्रभारी उमानंद शर्मा ने बताया कि शांतिकुंज हरिद्वार की ओर से जारी इस सेवा में यज्ञ की तैयारी यूट्यूब पर की गई है।
कोरोना की मुक्ति के लिए डालेंगे आहूति ये यज्ञ विश्व को कोरोना वायरस से बचाने के लिए किया जा रहा है। एक समय, एक साथ अपने-अपने घरों में ‘गृह-गृह यज्ञ’ के तहत गायत्री यज्ञ में कोरोना मुक्ति की कामना की आहूति डालेंगे। वैश्विक महामारी करोना के लिए सामूहिक विशेष आध्यात्मिक प्रयोग किया जाएगा। पूरे विश्व में सुख, शांति व समृद्धि के लिए कल्याण आहूति के माध्यम से प्रार्थना की जाएगी। सभी को लॉकडाउन का पालन करने और शारीरिक दूरी बनाकर हवन करने की अपील की गई है।
एक जून को विश्व में गृह गायत्री यज्ञ एक साथ सामूहिक यज्ञ के प्रभाव से आत्मबल संवर्धन, आस्थाओं का परिशोधन, वातावरण परिष्कार, करोना संकट निवारण में लाभ मिलेगा। विश्व में सुख शांति, समृद्धि एवं मानव प्राणि मात्र के कल्याण के लिए एक जून को भी पूरे विश्व में गृह-गृह गायत्री यज्ञ होग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here