देवबंद धनतेरस पर बरसा धन, खूब बिके आभूषण और बर्तन

0
14

देवबंद। ब्यूरो चीफ खिलेंद्र गांधी)धनतेरस पर खरीदारों की भीड़ से बाजार गुलजार नजर आए। लोगों ने आभूषण के साथ बर्तनों की जमकर खरीदारी की, इससे बाजार में खूब धन बरसा और दुकानदार खुश नजर आए।धनतेरस पर आभूषण और बर्तनों की खरीदारी करने को शुभ माना गया है। जिसके चलते शनिवार को बाजारों में खासी भीड़ उमड़ी रही। सराफा और बर्तनों की दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी हुई थी। ग्राहकों की बढ़ती भीड़ से कारोबार भी अच्छा रहा। हर किसी ने कुछ न कुछ खरीदा जरुर। धनतेरस के चलते बाजारों में ग्राहकों को लुभाने के लिए दुकानों को भी खूब सजाया गया था। इतना ही नहीं तरह-तरह के ऑफरों की भी धूम रही। वहीं, धनतेरस के दो दिन बाद दीपावली का पर्व है। ऐसे में बाजार दीपावली के सामान से पटे नजर आए। लोग घरों को सजाने के लिए रंग-बिरंगी लाइटें, लाइट वाली झालर, लाइटिंग वाले दीए व अन्य सामान खरीदते दिखाई दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here