देवबंद। कोतवाली पुलिस ने मोहल्ला मुलतानियान से सट्टा किंग पालिका के पूर्व सभासद आकिल को गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट दर्ज कर उसका चालान किया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी को मोहल्ले से ही गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से सट्टा पर्ची और 2410 रुपये की नकदी बरामद की है। पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ लगातार क्षेत्र में सट्टा कराए जाने की शिकायत मिल रही थी।
फ्लाईओवर के नीचे खड़े वाहनों के चालान किए
देवबंद। पुलिस ने फ्लाईओवर के नीचे वाहन खड़े वाहनों के चालान किए हैं। चालक वाहनों को सड़क के दोनों ओर फ्लाईओवर के नीचे खड़ा कर अतिक्रमण कर रहे थे। बार बार चेतावनी देने के बाद भी चालक बाज नहीं आ रहे थे। जिसके चलते बुधवार को एक दर्जन से अधिक वाहनों के चालान किए गए हैं।














