देहरादून , एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ने की धमकी पूरा एयरपोर्ट खाली कराया गया

0
19

हरिद्वार ,देहरादून एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद एयरपोर्ट टर्मिनल को खाली करा दिया गया है। एयरपोर्ट टर्मिनल के अंदर जितने भी एयरपोर्ट कर्मी, एयरलाइंस कर्मचारी और हवाई पैसेंजर थे उन सभी को बाहर कर दिया गया है और सुरक्षा एजेंसियों ने चारों तरफ से एयरपोर्ट टर्मिनल को घेर लिया है।तहरीर के आधार पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है. बम की सूचना सुबह करीब 11.54 मिनट पर मेले से भेजी गई थी. पुलिस ने मेल भेजने वाले का पता लगाने में जुटी हुई है. कोतवाली डोईवाला में धारा 132/351(3)/353(2) बीएनएस के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

देहरादून एयरपोर्ट के निदेशक (विमानपत्तन) प्रभाकर मिश्रा ने सूचना दी कि सोमवार सुबह 11:54 बजे एयरपोर्ट की ई-मेल आईडी पर बम थ्रेट का सन्देश प्राप्त हुआ जिसमें सेन्डर द्वारा देहरादून एयरपोर्ट के बाथरूम में बम छिपाकर रखा जाना अंकित किया गया। सूचना पर तुरंत ही एयरपोर्ट प्रशासन, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं। सुरक्षा बलों ने एयरपोर्ट व एयरलाइंस कर्मियों और यात्रियों से टर्मिनल को खाली कराते हुए एयरपोर्ट आने वाले यात्रियों, वाहन चालकों आदि को एयरपोर्ट के टोल बैरियर के पास ही रोक दिया। एयरपोर्ट पर फ्लाइट मूवमेंट और ऑपरेशन भी तत्काल रोकते हुए किसी को भी एयरपोर्ट परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। सुरक्षा एजेंसियों की जांच पड़ताल के दौरान काफी देर तक एयरपोर्ट पर सभी सेवाएं बाधित रहीं।

इससे पहले भी देहरादून एयरपोर्ट को एक धमकी भरा मैसेज आया था. तब देहरादून आने वाली फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी, लेकिन बाद में वो धमकी भी फेक निकली थी. बता दें कि सोमवार को दिल्ली में कई प्राइवेट स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी का मैसेज मिला था. जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां चौकनी हो गई. जिन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, वहां पर चेकिंग की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here