हरिद्वार, उत्तराखंड के मख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुछ दिन पहले जिले के कई गांव के नाम में बदलाव किया था जिसके चलते लोगों में खुशी थी लेकिन एक गांव ऐसा भी था जिसका नाम बदलने पर हर रोज विरोध हो रहा था उसका नाम है मियांवाला है जिसका नाम बदलकर रामजी वाला कर दिया था वही आज शनिवार को मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप बुटोला के नेतृत्व में मियांवाला के स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की. मुलाकात में सीएम धामी ने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि जनभावनाओं को ध्यान में रखा जाएगा. जिसके बाद सीएम धामी ने अधिकारियों को नाम न बदलने के निर्देश दिए हैं. हालांकि सरकार की ओर से अभी इसे लेकर औपचारिक घोषणा आना बाकी है.
