देहरादून, बस में गैंगरेप के बाद ड्राइवर सहित 5 लोग गिरफ्तार

0
93

हरिद्वार,कोलकाता रेप केस को लेकर पूरे देश में उबाल है, शहर-शहर प्रदर्शन हो रहे हैं. वहीं, देहरादून के आईएसबीटी बस स्टैंड पर रात एक नाबालिग से दुष्कर्म की घटना ने आज हड़कंप मचा दिया. पंजाब से देहरादून आई किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले मे पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है सभी पुलिस की हिरासत में है. किशोरी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और वो रोडवेज बस से देहरादून पहुंची थी.

मिली जानकारी अनुसार देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि 1:30 से 2 बजे के बीच एक गार्ड ने एक नाबालिग को देहरादून ISBT के प्लेटफार्म नम्बर पर एक पर मैगी की दुकान पर बैठे हुए देखा था. एक व्यक्ति उससे बातचीत कर रहा था. गार्ड ने 1098 पर कॉल की, लेकिन नाबालिग अपना नाम नहीं बता रही थी और केवल यह बता रही थी कि वह पटियाला से है. पीड़िता ने ये भी कहा कि उसके माता-पिता नहीं हैं. हमें बताया गया कि वह मानसिक रूप से परेशान लग रही थी.

एसएसपी ने बताया कि 3:30 बजे तक पूरी प्रक्रिया के दौरान पीड़िता ने कोई अप्रिय घटना की जानकारी नहीं दी. उसने अपने भाई या परिवार के बारे में कोई जानकारी नहीं दी. 14 अगस्त को भी उसने कोई जानकारी नहीं दी, लेकिन 16 अगस्त को काउंसिलिंग के दौरान उसने बताया कि वह मुरादाबाद की रहने वाली है, दिल्ली गई थी और फिर दिल्ली से देहरादून पहुंची.

एसएसपी ने बताया कि घटनास्थल की जानकारी स्पष्ट नहीं है, लेकिन पीड़िता ने खुलासा किया कि 5 लोगों ने एक-एक कर उसके साथ गलत काम किया था. एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि मुख्य आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने दिल्ली के कश्मीरी गेट पर पीड़िता को घूमते देखा और कहा कि बस बैठ जाओ. हालांकि पुलिस इस मामले में कोई भी कॉन्स्पिरेसी को नकार रही है. आगे की जांच के लिए अभी मेडिकल और 2 बसों की एफएसएल रिपोर्ट आना बाकी है.

एसएसपी ने कहा कि इस मामले में भगवानपुर वाला एक ड्राइवर मुख्य आरोपी है, जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में 1 और ड्राइवर, क्लीनर, सफाई कर्मचारी, और एक कैशियर शामिल है. इन सभी 5 आरोपियों की पहचान कर ली गई है. सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी आरोपी माजरा, बुग्गावाला, और भगवानपुर के रहने वाले हैं. एसएसपी के अनुसार मुरादाबाद जिले के एक गांव के प्रधान ने पीड़ित की पहचान की और बताया कि पीड़िता अक्सर घर से चली जाती थी. पीड़ित मानसिक रूप से कमज़ोर प्रतीत होती है, हालांकि मेडिकल रिपोर्ट आना बाकी है.

आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 70(2) और पोस्को अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने इस मामले में धर्मेंद्र कुमार, देवेंद्र, रवि कुमार, राजपाल और राजेश कुमार को गिरफ्तार किया है. पांचों आरोपियों की उम्र 32 साल से 57 साल के बीच है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here