देहरादून रेलवे स्टेशन पर दो पक्षों मे मारपीट जमकर चले पत्थर कई गाड़िया क्षतिग्रस्त

0
104

हरिद्वार,देहरादून रेलवे स्टेशन पर दूसरे समुदाय की किशोरी से मिलने पहुंचे युवक को लोगों ने जमकर पीटा। इसके बाद दो पक्ष आमने-सामने आ गए और पथराव शुरू हो गया। इस दौरान ट्रेनों में भी तोड़फोड़ की गई। स्थिति को काबू करने को अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा। घटना में पुलिस के वाहन समेत कुछ प्राइवेट वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए। कुछ लोग चोट लगने से घायल भी हुए।

मिली जानकारी अनुसार बदायूं की रहने वाली किशोरी घर से भागकर पहले लखनऊ गई और वहां से ट्रेन में गुरुवार सुबह करीब 10 बजे देहरादून पहुंची। इसके बाद किशोरी ने अपने प्रेमी अजय को फोन करके रेलवे स्टेशन बुलाया। अजय भी बदायूं का रहने वाला है और यहां सेलाकुई में नौकरी करता है। करीब 11 बजे अजय रेलवे स्टेशन पहुंचा और किशोरी को वापस जाने के लिए कहने लगा, लेकिन वह इसके लिए राजी नहीं हुई। इस पर अजय किशोरी को लेकर रेलवे स्टेशन पर ही बने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) थाने पहुंच गया। करीब दो घंटे तक चले इस घटनाक्रम के बाद पुलिस ने लाठी फटकारी, तब जाकर स्थिति काबू में आई। किशोरी मुस्लिम समुदाय से है, जबकि युवक हिंदू है और सेलाकुई में नौकरी करता है। आरोप है कि कुछ लोग सुनियोजित तरीके से वाहनों में पत्थर भरकर लाए थे और उन्होंने माहौल बिगाड़ने के लिए पथराव किया। देर रात एसएसपी अजय सिंह ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर घटना के संबंध में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की।

हंगामा खत्म होने के बाद किशोरी के स्वजन पुलिस के साथ देहरादून पहुंचे और आरपीएफ ने किशोरी को उनके सुपुर्द कर दिया। युवक का भाई भी सेलाकुई में रहता है, लेकिन उसने मौके पर आने से इंकार कर दिया। इसके चलते जीआरपी की टीम युवक को सेलाकुई में उसके भाई के सुपुर्द करके आई। उपद्रवियों की पहचान के लिए पुलिस देर रात तक रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here