देहरादून, लच्छीवाला मे अब पर्यटक नही करपाएगे जलक्रीड़ा

0
100

डोईवाला के लच्छीबाला मे गर्मी के महीने मे पर्यटकों की भीड़ लग जाती है और पर्यटक वहां घूमने के साथ साथ जलक्रीड़ा का मजा भी लेते हैं लेकिन अब ऐसा नही हो पाएगा जलक्रीड़ा के लिए लिए समीप बहने वाली रई नदी को विकसित किया जा रहा है, जबकि लच्छीवाला पिकनिक स्पॉट अब अलग ही रंग में नजर आएगा। यहां पर्यटक म्यूजिकल फाउंटेन के साथ पानी की रंग-बिरंगी लहरों का आनंद ले पाएंगे।

मिली जानकारी के अनुसार पिकनिक स्पॉट, लच्छीवाला, उत्तराखंड, भारत और आस-पास के क्षेत्रों में डोईवाला में एक लोकप्रिय स्थान है जो निकटवर्ती सोंग नदी की सहायक नदी के किनारे स्थित है। इसके प्रमुख आकर्षण देश के वन विभाग द्वारा सभी वन, मानव निर्मित पानी के पूल और एक सुंदर स्थान है लच्छीबाला अंग्रेजों ने मनोरंजन स्थल के लिए विकसित किया था। इसके समीप ही बहने वाली रई नदी पर ही जल क्रीड़ा के लिए स्थान हुआ करता था। बाद में यह जल क्रीड़ा स्थल लच्छीवाला में ही बन गए। मगर अब फिर से इस रई नदी में आधुनिक रूप से जल क्रीड़ा स्थल बनाए जा रहे हैं। यह स्थल आने वाले समय में पर्यटन के का प्रमुख केंद्र बनेगा। इस योजना में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत विशेष रूचि ले रहे हैं बच्चों के लिए खेलना का ग्राउंड, साइकिल ट्रैक, नेचर ट्रेल्स, कैनोपी वाक और म्यूजिकल फाउंटेन और रंगबिगरी फव्वारे लगाए जा रहे हैं। इन सब से पिकनिक स्थल एक नए रूप में नजर आाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here