नए साल पर महंगाई की मार फिर बड़े गैस सिलेंडर दाम

0
68

हरिद्वार, देश में लगातार हर चीज पर महंगाई बढ़ती जा रही है वही गरीब आदमी की तनख्वाह कम है लेकिन खर्चे 2 गुना ज्यादा है साल 2023 जनवरी के पहले दिन आज सरकार ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर ₹25 की बढ़ोतरी कर दी है

मिली जानकारी अनुसार घरेलू गैस सिलेंडर के भाव में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. एक घरेलू सिलेंडर की कीमत दिल्ली मे 1053 रुपये है. इसके अलावा मुंबई में यह 1052.5 रुपये, कोलकाता में 1079 रुपये, जबकि चेन्नई में 1068.5 रुपये का मिल रहा है. पिछले 9 महीनों में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 153.5 रुपये का इजाफा हो चुका है.

2022 को घरेलू सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। इसे संचयी रूप से बढ़ाकर 153.5 रुपये कर दिया गया था। कीमतों में चार बार बढ़ोतरी की गई है। ओएमसी ने पहली बार मार्च 2022 में 50 रुपये की बढ़ोतरी की, फिर मई महीने में फिर से 50 रुपये और 3.50 रुपये की बढ़ोतरी की। आखिरकार उसने पिछले साल जुलाई में घरेलू सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here