हरिद्वार, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की मौत के मामले के तार अब हरिद्वार के कई प्रॉपर्टी डीलर्स और संतो से जुड़ते नजर आ रहे हैं. यूपी पुलिस को ऐसे कई सबूत मिले हैं जिनसे किसी प्रॉपर्टी डील से संबंधित विवाद के बारे में जानकारी मिलती है. जानकारी के मुताबिक ये प्रॉपर्टी डीलर्स लगातार नरेंद्र गिरी के संप्रक में थे. ऐसे में यूपी पुलिस अब इन प्रॉपर्टी डीलर्स से पूछताछ करने की तैयारी में है. यूपी पुलिस ने इस बाबत हरिद्वार पुलिस से सहायता मांगी है. जानकारी के मुताबिक पूरा विवाद हरिद्वार स्थित किसी आश्रम की जमीन को बेचने से संबंधित है.
जिनसे नरेंद्र गिरी की लगातार कई बार लंबी बातें हुई। इनमें कई प्रॉपर्टी डीलर बताए जा रहे हैं। कनखल थाना क्षेत्र की कई बीघा जमीन का सौदा होना बताया जा रहा है। यूपी पुलिस की एसआईटी ने हरिद्वार पुलिस से भी इस मामले में संपर्क किया है।
काफी वक्त से डील पूरी नहीं होने पर प्रॉपर्टी डीलर एडवांस दिए रुपये वापस मांग रहे थे। इसका भी नरेंद्र गिरि पर काफी दबाव था। जिसके लिए उनको इसी शुक्रवार को हरिद्वार भी आना था। लेकिन नरेंद्र गिरि की 20 सितंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में प्रयागराज में मौत हो गई।