नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया ने भेजा तलाक का नोटिस

0
183

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने उन्हें तलाक का कानूनी नोटिस भेजकर गुजारा भत्ता और तलाक मांगा है.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बीते दिन ट्वीट कर कहा, “हाल ही में मेरी छोटी बहन की मृत्यु होने के कारण, मेरी 71 वर्षीय मां को दो बार बेचैनी के दौरे पड़ चुके हें. हमने राज्य सरकार द्वारा तय सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया है. हम, अपने गृऊ नगर बुढाना मे पृथक-वास में हैं.

नईदिल्ली :बॉलीवुड के मशहूर एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी फिल्मों और एक्टिंग के लिए खूब जाने जाते हैं. लेकिन हाल ही में उनसे जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर आई है. उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी ने उन्हें तलाक का कानूनी नोटिस भेजकर गुजारा भत्ता और तलाक मांगा है. आलिया (अंजलि) के वकील अभय सहाय ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान स्पीड पोस्ट की सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण नवाजुद्दीन को यह नोटिस ई-मेल और व्हाट्सऐप के जरिए 7 मई को भेजा गया. उन्होंने बताया कि अभी इस नोटिस पर एक्टर का जवाब मिलना बाकी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here