हरिद्वार,आम आदमी पार्टी हरिद्वार की ओर से विगत 4 दिन से आमरण अनशन पर बैठे युवा जागृति विचार मंच के पदाधिकारियों को अपना पूर्ण समर्थन दिया ।अपना समर्थन देते हुए आपके महानगर अध्यक्ष अनिल सती ने कहा की धर्म नगरी हरिद्वार में नशे का कारोबार फल फूल रहा है। मादक पदार्थों की बिक्री खुलेआम हो रही है। गली- गली मोहल्ले- मोहल्ले में शराब परोसी जा रही है जो कि बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है ।आम आदमी पार्टी लगातार बढ़ते नशे के खिलाफ आंदोलनरत रही है । पिछले विधानसभा चुनाव में भी अवैध नशे का मुद्दा काफी जोर-शोर से उठाया गया था ।अभी हाल में जिस तरह क्षेत्रीय विधायक और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के ग्रह क्षेत्र में भाजपा नेताओं द्वारा शराब के वर्चस्व को लेकर एक दूसरे पर गोलियां चलाई वो वाकई चिंता का विषय है। युवाओं को रोजगार देने की जगह शराब परोसी जा रही है । शासन प्रसाशन हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेता है ।
शराब माफियाओं को बड़े बड़े नेताओ का संरक्षण प्राप्त है जिससे इनके हौसले बुलंद है। आम आदमी पार्टी युवा जागृति विचार मंच के प्रयास की सराहना करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाती है।
विधानसभा अध्यक्ष ग्रामीण संजू नारंग ने कहा कि अवैध नशा आज सबसे बड़ी समस्या बन गया है । जिसके कारण अपराध बढ़ रहे है। विभीन्न सामाजिक संगठन अवैध नशे के खिलाफ आंदोलन कर रहे है परंतु सरकार और प्रशासन के कानों में जु तक नही रेंग रही ।
विधानसभा उपाद्यक्ष मयंक गुप्ता , किरन कुमार दुबे अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष अकरम ने कहा कि गली गली शराब बिकने से शाम होते ही शराबियों का जमघट लग जाता है जिससे बहन बेटियों का निकलना मुश्किल हो गया है ।
पन्तदीप पार्किंग और हरकी पैड़ी क्षेत्र के आसपास समेक और शराब आसानी से उपलब्ध हो रही है । यदि जल्द हालात पर अंकुश नही लगे तो स्तिथि विस्पोटक हो जाएगी आम आदमी पार्टी जल्द अवैध नशे को लेकर जागरूकता अभियान चलाने जा रही है । समर्थन देने वालो में महानगर अध्यक्ष अनिल सती ,विधानसभा उपाद्यक्ष किरन कुमार दुबे ,मयंक गुप्ता, जिला उपाद्यक्ष यशपाल सिंह चौहान, विधानसभा सचिव पवन कुमार, युवा मोर्चा अध्यक्ष ग्रामीण संदीप झाबरी, विधानसभा अध्यक्ष संजू नारंग, वरिष्ठ नेता सुरेश तनेजा, कार्यालय प्रभारी संजय गौतम , संगठन महासचिव ग्रामीण खालिद हसन , विधानसभा उपाद्यक्ष नरेश कुमार मौजूद रहे।