हरिद्वार,आम आदमी पार्टी हरिद्वार ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी की हरिद्वार के रोड शो और लगभग 1100 करोड़ की योजनाओं के शिलान्यास और नारी शक्ति महोत्सव में महिलाओं को सम्मान दिलाने की बात को कोरी घोषणाएं बताते हुए पहले उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की बात कही। पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष अनिल सती ने कहा की समान नागरिक संहिता लागू करने वाली सरकार प्रदेश में सशक्त भू कानून और मूल निवास जैसे मुद्दों पर चुप्पी साथ लेती है। आज अंकिता भंडारी का परिवार न्याय के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहा है वही धामी जी नारी शक्ति महोत्सव में महिला सम्मान की बात कर रहे हैं। अंकिता भंडारी के परिजन वीआईपी के नाम को उजागर कर रहे हैं बावजूद उसके धामी सरकार वीआईपी का नाम सामने आने के बाद भी जांच नहीं कर रही है भाजपा की कथनी और करनी में बड़ा फर्क है। आज प्रदेश का बेरोजगार युवा सड़कों पर है। पेंशन बहाली की मांग को लेकर पूर्व कर्मचारी आंदोलनरत है। देहरादून में उपनल कर्मचारी अपनी मांग को लेकर सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदेशवासी सशक्त भू कानून और मूल निवास 1950 लागू करने की मांग कर रहे हैं। किसानों की आय 2014 में दुगनी करने की बात कहकर मोदी जी सत्ता में आए थे आज एमएसपी की मांग को लेकर किसान दिल्ली नोएडा की सड़कों पर प्रदर्शन को मजबूर है। और केंद्र की मोदी सरकार सदन में 400 सीट जीतने का वादा कर रही है। हकीकत यह है कि एक अकेला सब पर भारी कहने वाले देश के यशस्वी प्रधानमंत्री को 38 दलों का सहारा लेना पड़ रहा है। विपक्षी पार्टियों को अपने पक्ष में करने के लिए रेवड़ियों की तरह भारत रत्न बांटने को मजबूर है। पिछले 10 वर्षों का हिसाब देश की जनता मांग रही है
डबल इंजन सरकार को बताना चाहिए की 2 करोड़ रोजगार का क्या हुआ, काला धन कब आएगा, 100 स्मार्ट सिटी का क्या हुआ, बुलेट ट्रेन कहां तक चली किसानों की आय दुगनी क्यों नहीं हुई ।ऐसे कई मुद्दे हैं जिनको 2024 में जनता भाजपा को आईना दिखाने जा रही है।