नासिक के अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक हुआ लीक, 22 मरीज़ो की मौत

0
45

हरिद्वार,नासिक के जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई बाधित होने से 22 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है. इसके बाद हड़कंप मचा है. इस घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. बता दें कि अस्पताल में घटना से थोड़ी देर पहले ऑक्सीजन के टैंक से गैस लीक होने से अफरातफरी मच गई थी और उसे नियंत्रित करने के लिए ऑक्सीजन की सप्लाई कुछ देर के लिए रोकी गई थी. नासिक के जिलाधिकारी ने 22 मरीजों की मौत की पुष्टि की है और कहा है कि ऑक्सीजन के टैंकर के लीक होने के बाद ये हादसा हुआ जिसमें मरीजों की मौत हो गई है

मिली जानकारी के अनुसार आज करीब 12: 30 बजे नासिक के जाकिर हुसैन अस्पताल में मौजूद ऑक्सीजन टैंक से ऑक्सीजन लिकेज होना शुरू हुआ. उस वक्त अस्पताल में 150 में से 25 मरीज वेंटिलेटर पर थे. इमने 22 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 30 की हालत काफी गंभीर है. इस हादसे पर रद्देअमल जाहिर करते हुए म्युनिसिपल कमिश्नर कैलाश जाधव ने कहा कि कसूरवारों के बख्शा नहीं जाएगा. उन पर कत्ल का केस दर्ज काराया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here