हरिद्वार, विजय पंडित) नेपाल के काठमांडू में वायुयान दुर्घटनाग्रस्त कार्य है पहला मामला नहीं है इससे पहले भी एक वायुयान दुर्घटनाग्रस्त में 72 लोगों की जान जा चुकी है वही आज एक बार फिर नेपाल के काठमांडू में एक वायुयान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 18 यात्रियों मौके पर ही मृत्यु हो गई
विमान पोखरा जा रहा था और सुबह करीब 11 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हवाई अड्डे पर तैनात एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि विमान के पायलट को अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि विमान में लगी आग को बुझा दिया गया है। पुलिस और दमकलकर्मी दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान चला रहे हैं। जहाज के कैप्टन एमआर शाक्य को अस्पताल ले जाया गया है। हवाई अड्डे पर धुएं का घना गुबार देखा गया। पुलिस और दमकलकर्मी दुर्घटना स्थल पर बचाव अभियान चला रहे हैं। हादसे के बाद काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट को एहतियातन बंद कर दिया गया है।