पंजाब,आप के विधायक के घर सीबीआई की रेड बैंक से धोखाधड़ी का मामला

0
18

हरिद्वार, भाजपा नेता तेजविंदर सिंह बग्गा पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के ठीक अगले ही दिन सीबीआई ने आप के विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा के परिसरों पर छापेमारी की है. आप विधायक पर 40 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी का आरोप है.

मिली जानकारी अनुसार संगरूर में सीबीआई की टीम तीन स्थानों पर परिसरों की तलाशी ले रही है. छापेमारी के दौरान सीबीआई ने कई दस्तावेज जब्त किए हैं अधिकारियों ने शनिवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अमरगढ़ से AAP विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा के खिलाफ बैंक धोखाधड़ी (Bank Fraud) मामले में संगरूर जिले के मलेरकोटला इलाके में छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था.

मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि विधायक जसवंत सिंह के घर छापेमारी में सीबीआई की टीम ने 94 साइन किए हुए ब्लैंक चेक बरामद किए है. इसके अलावा बैंकों और कंपनियों से संबंधित दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं. वहीं, केंद्रीय जांच एजेंसी ने AAP विधायक के घर से 16.57 लाख रुपये कैश बरामद किए हैं. इसके अलावा 88 विदेशी करंसी भी मिले हैं. सीबीआई ने विधायक के ठिकानों से संपत्तियों के दस्तावेज और कई बैंकों से संबंधित दस्तावेज भी जब्त किए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here