हरिद्वार, विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब के सीएम चन्नी के भांजे को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है पिछले महीने ईडी ने हनी के परिसरों पर छापेमारी के दौरान 8 करोड़ रुपए जब्त किए थे. यह छापेमारी पंजाब में अवैध बालू खनन कार्यों के सिलसिले में की गई थी.
मिली जानकारी अनुसार चरणजीत सिंह चन्नी के भांजे को अवैध खनन मामले में गिरफ्तार किया गया है। अब भूपिंदर सिंह हनी की गिरफ्तारी पर चरणजीत चन्नी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि, कानून अपना काम कर रहा है और हमे इसमें कोई ऐतराज नहीं है।
पंजाब CM के भतीजे की गिरफ़्तारी पर शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने कसा तंज, कहा, ये कहानी 3 लोगों की है, मनी, हनी और चन्नी. पहले मनी पकड़ा गया उसके बाद हनी पकड़ा गया, अब चन्नी की बारी है क्योंकि हनी की पहचान सिर्फ इतनी है कि वो चन्नी का भतीजा है और जो पैसे मिले वो सब चन्नी के हैं.