हरिद्वार, पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हथियारों का जखीरा पकड़ा वहीं गैंगस्टर जग्गू भगवान पुरिया के 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है पंजाब में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस का गैंगस्टरों के खिलाफ अभियान जारी है। इस अभियान के पुलिस ने कुख्यात जग्गू भगवानपुरिया गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन बदमाशों से हथियारों का जखीरा बरामद किया है। गिरफ्तार किए बदमाशों में से दो अमृतसर के राजदीप हत्याकांड में वांछित थे। जानकारी के अनुसार प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों को खत्म करने के लिए हथियार खरीदे गए थे।