पंजाब, भगोड़ा अमृतपाल गिरफ्तार बठिंडा एयरपोर्ट से भेजा जाएगा असम

0
71

हरिद्वार, खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे प्रमुख भगोड़ा अमृतपाल आखिरकार आज 36 दिन बाद गिरफ्तार हो गया है इसके लिए पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी गई थी रविवार सुबह पुलिस ने अमृतपाल सिंह को मोगा के गांव रोड़े के गुरुद्वारा से सरेंडर के बाद गिरफ्तार किया है।

मिलि जानकारी अनुसार अमृतपाल सिंह ने मोगा पुलिस के सामने देर रात सरेंडर किया है, लेकिन बाद में पंजाब पुलिस ने बताया कि अमृतपाल को गिरफ्तार किया गया है उसे मोगा के रोड़ेवाल गुरुद्वारे से पकड़ा गया है, जहां उसे पुलिस उसे अमृतसर ले गई है.पंजाब पुलिस की ओर से ट्वीट कर कहा गया, “अमृतपाल सिंह को पंजाब के मोगा से गिरफ्तार कर लिया गया है.

पंजाब पुलिस 18 मार्च को फरार हो गया था। उसकी तलाशी में कई जगह छापेमारी भी की गई। गौरतलब है कि 23 फरवरी को सहयोगी लवप्रीत तूफान की रिहाई की मांग को लेकर अमृतपाल और उसके समर्थकों ने हथियारों के साथ अजनाला पुलिस स्टेशन पर धावा बोल दिया था। इस मामले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here