पंजाब में जहरीली शराब से मरने वाले लोगों की संख्या 80 हुई, सीएम ने 2 लाख मुआवजे की घोषणा की

0
104

पंजाब मे जहरीली शराब पीने से अब तक 80लोगो कि मौत हो चुकी है वही पंजाब के मुख्य मंत्री ने मारने वालो को 2लाख रुपए देने कि घोषणा कि है पुलिस ने कड़ी कार्रवाई कर इस मामले में अब तक 100 से ज्यादा छापे मारकर 17 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान राज्य के तरन तारन जिले से 23 और मौतों का मामला सामने आया. शुक्रवार रात तक जिले में 19 लोगों की मौत हो चुकी थी. डिप्टी कमिश्नर कुलवंत सिंह ने शनिवार को कहा, “तरन तारन में, मरने वालों की संख्या 42 तक पहुंच गई है,” उन्होंने यह भी बताया कि जिले के सदर और शहर के इलाकों में ज्यादातर मौतें हुई हैं.

मिली जानकारी मिली है बुधवार रात से अभी तक अमृतसर में 11 और बटाला के गुरदासपुर में नौ लोगों मौत होने की सूचना है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कई पीड़ितों के परिजन बयान दर्ज कराने के लिए सामने नहीं आ रहे हैं लेकिन पुलिस उन्हें सहयोग करने के लिए प्रेरित कर रही है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ज्यादातर परिवार सामने नहीं आ रहे हैं और वे कार्रवाई नहीं करना चाहते हैं. कुछ तो पोस्टमॉर्टम भी नहीं करने दे रहे हैं.’’ इसबीच गुरदासपुर के उपायुक्त मोहम्मद इश्फाक ने कहा कि कुछ परिवारों ने यह मानने से भी इंकार कर दिया है कि उनके परिवार के सदस्य की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है. उपायुक्त ने बताया, ‘‘कुछ मृतकों के परिजन यह मानने को तैयार नहीं हैं कि परिवार के सदस्य की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है. वे कह रहे हैं कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई.’’


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here