जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गैर जमानती वारंट की तामील किए जाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है ,विगत काफी दिनों से विभिन्न मामलों में फरार चल रहे वारंटी जिसकी तलाश हेतु पूर्व में सभी संभावित स्थानों पर दबिश दी गई परंतु वारंटी शातिर किस्म के अपराधी थे जिस कारण लगातार अपने ठिकाने बदल रहा थे, कोतवाली मंगलौर पुलिस द्वारा दिनांक 09-05-24 को विशेष टीम का गठित कर वारंटियों के मसकन में दबिश दी गई जिसके फलस्वरूप निम्न वारंटी को धर दबोचा।
नाम पता वारंटी
1- शेखर पुत्र अनूप सिह उर्फ नुम्पा निवासी उदलहेडी मंगलौर हरिद्वार स्पे0 वाद संख्या- 23/24 ।
2- मनोज पुत्र सेवाराम निवासी ग्राम कुआंहेडी कोत0 मंगलौर जिला हरिद्वार वाद संख्या 2371 /23 ।
3- सोनू पुत्र सुरेन्द्र निवासी ग्राम मुण्डलाना कोत0 मंगलौर जिला हरिद्वार वाद संख्या- 1901/23
4- राकेश पुत्र चिन्ना निवासी ग्राम मुण्डलाना थाना कोत0 मंगलौर जिला हरिद्वार वाद न0 1145/23
5-रविन्द्र कुमार पुत्र बेद्दा निवासी ग्राम थीथकी थाना कोत0 मंगलौर जिला हरिद्वार वाद 88/2023
पुलिस टीम
1- उ0नि0 रफत अली
2-उप निरीक्षक जयवीर
3-उ0नि0 देवेंद्र तोमर
4-कांनि0 1541 तेजपाल
5- कांनि0 939 पंकज
6-कांनि0 45 देशदीपक बाली
7-कांनि0 1210 सुशील
8-कांनि0 1016 शौकत अली