सहारनपुर। एसपी सिटी राजेश कुमार एवं सीओ सदर के कुशल दिशा-निर्देशन में थाना गागलहेड़ी प्रभारी सतेंद्र कुमार रॉय को पुलिस टीम के साथ बड़ी सफ़लता मिली है। पुलिस ने गांव फ़िराहेड़ी के पास सुनहेटी खड़खड़ी मोड़ के पास से मुठभेड़ के दौरान एक शातिर बदमाश को दबोचा। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद शातिर बदमाश को असलहा व कारतूस के साथ दबोचा सहारनपुर। एसपी सिटी राजेश कुमार एवं सीओ सदर के कुशल दिशा-निर्देशन में थाना गागलहेड़ी प्रभारी सतेंद्र कुमार रॉय को पुलिस टीम के साथ बड़ी सफ़लता मिली है। थाना गागलहेड़ी के उपनिरिक्षक इंद्रपाल सिंह ने कॉन्सटेबल, विश्वविजय व गौरव के साथ टीम बनाकर गांव फ़िराहेड़ी के पास सुनहेटी खड़खड़ी मोड़ के पास से मुठभेड़ कर शातिर बदमाश विपिन उर्फ बंटी पुत्र गजेसिंह निवासी गांव शरबतपुर थाना गागलहेड़ी को गिरफ़्तार किया। पुलिस ने इसके कब्जे से एक अदद तमंचा, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस बरामद किया हैं, पुलिस के अनुसार अभियुक्त का लम्बा चौड़ा आपराधिक इतिहास भी है, पकड़ा गया शातिर बदमाश बंटी शातिर क़िस्म का अभियुक्त हैं। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।रिपोर्ट। रमन गुप्ता