हरिद्वार, आज दोपहर के समय पूर्व विधायक चंद्रवीर सिंह का दौराला में जनशक्ति कोल्ड स्टोरेज पर लेंटर डाल रहे मजदूरों पर गिरा जिसमे 33 मजदूर दबे होने की सूचना मिल रही है वहीं पांच लोगों की मौत हो गई जिसके बाद चारों ओर अफरा-तफरी मच गई वही मौके पहुंची पुलिस ने घायलों अस्पताल पहुंचाया
मिलि जानकारी अनुसार मेरठ जनपद के दौराला क्षेत्र में जनशक्ति कोल्ड स्टोर में शुक्रवार को बॉयलर फटने से गैस रिसाव हुआ और छत पूरी तरह से उड़ गई. छत के मलबे में लगभग 50 मजदूरों के दबने की आशंका है. यह कोल्ड स्टोर सरधना से बसपा के पूर्व विधायक चंद्रवीर सिंह का बताया जा रहा है. कुछ मजदूर छत और दीवार के मलबे में दबे हुए हैं तो कई मजदूर गैस रिसाव से बेहोश बताए जा रहे हैं. पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंच गई.
डीएम दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एडीएम सिटी दिवाकर सिंह, एसपी सिटी पीयूष सिंह, सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य शुरू कराए. केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान, सरधना के पूर्व विधायक संगीत सोम भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. अधिकारियों के निर्देश पर घायलों को मलबे से निकाल कर अस्पतालों में भेजा जा रहा है. जेसीबी के जरिए मलबे को हटाया जा रहा है. एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने अभी तक इस हादसे में 5 लोगों के मरने की पुष्टि की है.
रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है। जेसीबी मशीन से मलबा हटाया का काम हो रहा है।