(लक्ष्मण सिंह संवाददाता )मथुरा -:5 सितम्बर शाम 5 बजे 5 मिनट बेरोजगारोंकीताली_थाली जितने भी बेरोजगार युवा साथी सरकार द्वारा भर्ती प्रक्रिया मे लेटलतीफी को लेकर परेशान हैं और अपने मन की बात सरकार तक पहुँचाना चाहते हैं उन सभी साथियों से कहना चाहता हूँ कि आने वाले 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर PM द्वारा ही अपनाए गए तरीके का इस्तेमाल करते हुए पूरे देश में शाम 5 बजे 5 मिनट ताली-थाली बजायें जिससे कि बेरोजगार युवाओं की आवाज सरकार तक पहुँच सके…क्योंकि यह सरकार ताली-थाली की ही भाषा को समझती है।
मिली जानकारी के अनुसार करोनो के कारण पूरे देश मे लॉक डाउन किया गया था जिसके चलते देश मे कल तक काम करने वाले लोग आज बेरोजगारी के मुकाम पर पहुंच गए है जिसके चलते देश कि अर्थव्यस्था खतरे मे है काम काज ना होने कि वजह से लोग परेशान हो रहे है कही बंक का कर्ज कही घर कि परेशानी केसा होगा इसका हल अभी बिमारी का भी नही पता कि कब जायेगी हर रोज देश मे करोनो के मरीज बढ़ने पर ही है वही काफी समय से सरकारी नौकरी भी नही निकली जो लोग सालो से भाग दौड़ कर रहे वो सब बेकार जा रही है
इसी बात को लेकर बेरोजगार हुए युवाओ ने मुहिम शुरू कि है 5 सितम्बर शाम 5 बजे 5 मिनट बेरोजगारोंकीताली_थाली जितने भी बेरोजगार युवा साथी सरकार द्वारा भर्ती प्रक्रिया