दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानंत्री आवास पर सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (सीसीएस) की बैठक खत्म हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल सहित कई शीर्ष अधिकारी भी शामिल हुए। बैठक में केंद्र सरकार हमले की जानकारी दी। वही अनंतनाग पुलिस ने पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकवादियों के बारे में कोई भी सूचना देने पर 20 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है.
अमित शाह ने आतंकी वारदात को लेकर कहा कि इस जघन्य आतंकी हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और हम अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देंगे। गृह मंत्री अमित शाह थोड़ी देर में श्रीनगर पहुंचे हैं। गृह मंत्री सभी एजेंसियों के साथ सुरक्षा समीक्षा बैठक की।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहलगाम आतंकी हमले को कायर हड़कत बताते हुए कहा कि आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. आने वाले समय में आतंकियों के खिलाफ विशेष कार्रवाई होगी और किसी भी दोषी को बख्सा नहीं जाएगा. हम जोरदार तरीके से इसका जवाब देंगे.
सुरक्षा एजेंसियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में कल हुए जघन्य हमले में शामिल तीन आतंकवादियों की तस्वीर जारी की है, जिसमें 26 पर्यटक मारे गए थे. अधिकारियों के अनुसार, उनमें से तीन के नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा हैं. वे तीन एके राइफल और एक एम4 राइफल से लैस दिखाई दे रहे हैं. एजेंसियों ने कहा कि वे सभी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हैं. सुरक्षा एजेंसियां आतंकवादियों का पता लगाने और इस हमले के पीछे की क्रूर योजना का पता लगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं.
