प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल करेंगे 70 साल से ऊपर के लोगों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत

0
25

हरिद्वार, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल करेंगे 70 साल से ऊपर के लोगों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत इससे लगभग 4.50 करोड़ परिवारों के छह करोड़ नागरिकों को लाभ मिलेगा

आयुष्मान भारत योजना के विस्तार के बाद देश में 70 साल से ऊपर के सभी लोगों को 5 लाख रुपये तक का फ्री हेल्थ इंश्योरेंस कवरेज मिलेगा. योजना की शुरूआत के साथ ही नया आयुष्मान कार्ड बनवाने का प्रक्रिया भी शुरू हो सकती है. कार्ड के लिए गरीब, अमीर, मध्यम और उच्च मध्यम समेत सभी वर्गों के 70 साल से ऊपर के लोग के लिए अप्लाई कर सकेंगे.

आधार कार्ड के हिसाब से 70 साल की उम्र पूरी कर चुके सभी लोग विस्तारित आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख का फ्री हेल्थ कवरेज पाने के हकदार होंगे. यह एक एप्लिकेशन बेस्ड स्कीम है. कार्ड के लिए पात्र वरिष्ठ लोगों को PMJAY पोर्टल या आयुष्मान ऐप (Ayushman App) पर जाकर रजिस्टर करना होगा. इसी रविवार को आधिकारिक सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा ने बताया कि जिन लोगों के पास पहले से आयुष्मान कार्ड है, उन्हें फिर से नया कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई करना होगा और अपनी eKYC पूरी करनी होगी.

एक सितंबर, 2024 तक 12,696 निजी अस्पतालों सहित कुल 29,648 अस्पतालों को एबी पीएमजेएवाई के तहत सूचीबद्ध किया गया है। यह योजना फिलहाल दिल्ली, ओडिशा और पश्चिम बंगाल को छोड़कर 33 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में लागू की जा रही है। इस आवेदन आधारित योजना में लोगों को पीएमजेएवाई पोर्टल या आयुष्मान एप पर पंजीकरण कराना होगा, जिन लोगों के पास पहले से आयुष्मान कार्ड है, उन्हें नए कार्ड के लिए फिर से आवेदन करना होगा और अपना ईकेवाईसी फिर से पूरा करना होगा।

अतिरिक्त टॉप-अप कवर की भी सुविधा
एबी पीएमजेएवाई के तहत पहले से ही कवर परिवारों से संबंधित 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को अपने लिए प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का अतिरिक्त टॉप-अप कवर मिलेगा। इसे उन्हें परिवार के अन्य सदस्यों के साथ साझा नहीं करना होगा, जो 70 वर्ष से कम आयु के हैं। 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के अन्य सभी वरिष्ठ नागरिकों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का कवर मिलेगा।

यू-विन पोर्टल समेत कुछ अन्य योजनाओं की भी होगी शुरुआत
पीएम मोदी नियमित टीकाकरण की इलेक्ट्रॉनिक रजिस्ट्री बनाए रखने के लिए विकसित यू-विन पोर्टल को भी मंगलवार को लॉन्च करेंगे। इसी दिन कुछ अन्य परियोजनाओं की भी शुरुआत की जाएगी। यू-विन पोर्टल अभी पायलट आधार पर संचालित किया जा रहा है। इस प्लेटफॉर्म को टीकाकरण कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओं के साथ-साथ जन्म से लेकर 17 वर्ष की उम्र तक के बच्चों के टीकाकरण का स्थायी डिजिटल रिकॉर्ड रखने के लिए विकसित किया गया है। यू-विन कोविड-19 टीका प्रबंधन प्रणाली को-विन की प्रतिकृति है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here