प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी पहुंचे ऋषिकेश कांग्रेस पर साधा निशान उन्होंने कहा की कांग्रेस विकास और विरासत की विरोधी है।

0
25

हरिद्वार, लोकसभा चुनाव लगातार नजदीक आ रहे हैं वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में दूसरी बार जनता को संबोधित किया ऋषिकेश पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशान साधते हुए कहा कि कांग्रेस विकास और विरासत की विरोधी है बताया जा राहा है की रैली को सुनने हरिद्वार, टिहरी और गढ़वाल लोकसभा के 23 विधानसभा क्षेत्रों से एक लाख से अधिक लोग और कार्यकर्ताओं के पहुंचने की संभावना है। प्रधानमंत्री ने राज्य में लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत दो अप्रैल को रुद्रपुर में चुनावी रैली से की थी

मिलि जानकारी अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ऋषिकेश की आईडीपीएल खेल मैदान में जनसभा को संबोधित किया संबोधन के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली में पहुंचे तमाम कार्यकर्ताओं से कहा कि तुम मेरा एक काम करोगे राम नवमी आने वाली है। गांव-गांव जाकर मेरी तरफ से देवता के आगे माथा टेककर प्रणाम करना है। हर घर जाकर बड़े बुजुर्गों को कहना मोदी जी ऋषिकेश आए थे, उन्होंने आपको राम-राम भेजा है।

इस दौरान उन्होंने कहा कि आज भारत में मोदी की मजबूत सरकार है. इसलिए आतंकियों को घर में घुसकर मारा जाता है. ये गूंज इसलिए है. क्योंकि देश के लोगों ने पूर्ण बहुमत वाली स्थिर सरकार का काम देखा है. आज देश में ऐसी सरकार है, जिसने बीते 10 सालों में भारत को पहले के मुकाबले कई गुना मजबूत कर दिया है.’

कमजोर और अस्थिर सरकार के नुकसान गिनाते हुए पीएम मोदी ने कहा,’जब-जब देश में कमजोर और अस्थिर सरकार रही है, तब-तब दुश्मनों ने फायदा उठाया है. जब भारत में कमजोर और अस्थिर सरकारें थीं, तब भारत में आतंकवाद ने पैर पसार लिए थे. कांग्रेस की कमजोर सरकार सीमाओं पर आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं बना पाई. आज पूरी सीमा पर आधुनिक सड़कें बन रही हैं. आधुनिक सुरंगें बन रही हैं.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार की बात करते हुए कहा,’बीजेपी सरकार उत्तराखंड के पर्यटन को बढ़ावा देकर रोजगार के नए अवसर तैयार कर रही है. इसके लिए हमारा फोकस है कि उत्तराखंड के कोने-कोने तक पहुंचना आसान होना चाहिए. इसलिए हम रोडवेस, रेलवेज और एयरवेज की सुविधाएं बढ़ाते जा रहे हैं. उत्तराखंड के सीमावर्ती गांवों को कांग्रेस अंतिम गांव कहती थी. बीजेपी उन्हें पहला गांव मानकर विकास कर रही है

उन्होंने बताया, “यहां उत्तराखंड में भी वन रैंक वन पैंशन के साढ़े तीन हजार करोड़ रुपये से ज्यादा सैनिक परिवारों को मिले हैं. कांग्रेस के समय में तो जवानों के पास बुलेट प्रूफ जैकेट तक की कमी थी, दुश्मनों की गोली से बचाने के लिए पुख्ता इंतजाम नहीं था. यह बीजेपी है, जिसने भारत में बनी बुलेट प्रूफ जैकेट अपने सैनिकों को दी और उनके जीवन की रक्षा की. आज आधुनिक राइफल से लेकर, लड़ाकू विमान और विमान वाहक तक देश में ही बन रहे हैं”.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here