हरिद्वार, विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांगते नजर आ रहे हैं वही आज देहरादून पहुंची प्रियंका गांधी दौरे पर है। वे पार्टी का घोषणापत्र ‘उत्तराखंडी स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र’ जारी करेंगी। साथ ही देहरादून में 70 विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल रैली को भी संबोधित करेंगी।
मिली जानकारी अनुसार प्रियंका गांधी जॉली ग्रांट के बाद सीधे दून स्कूल पहुंची जहां उनके बेटे ने पढ़ाई की थी प्रियंका गांधी करीब साढ़े 12 बजे दून स्कूल से निकलकर साईं मंदिर के समीप एक फार्म हाउस में कांग्रेस के वर्चुअल संवाद में सभी 70 विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्त्ताओ को संबोधित करेगी
विधानसभा चुनाव प्रचार के मद्देनजर बीते दिसंबर महीनें में राहुल गांधी की रैली के बाद यह पार्टी की दूसरी बड़ी रैली होगी. हालांकि निर्वाचन आयोग की ओर से चुनावी रैलियों के लिए एक हजार लोगों की संख्या तय की गई है. लेकिन कांग्रेस पार्टी प्रियंका की इस रैली को वर्चुअल रूप से प्रदेश की सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों से जोड़ते हुए पूरे राज्य को कवर करेगी.