प्रोफेसर सत्येंद्र कुमार ने अपनी 10 किताबें व प्रोफाइल कीमत 15000 की फ्री ऑफ कॉस्ट प्राचार्य प्रोफेसर डीएस नेगी राजकीय महाविद्यालय मंगलौर को दान स्वरूप भेंट की

0
40

प्रोफेसर सत्येंद्र कुमार जो अंग्रेजी के विभाग अध्यक्ष हैं राजकीय मॉडल महाविद्यालय मीठी बेरी में कार्यरत है उन्होंने अब तक अपनी 50 किताबें लिखी हैं और उन 50 किताबों में से उन्होंने अपनी 10 किताबें व प्रोफाइल जो NEP 2020 के अनुसार फर्स्ट, सेकंड, थर्ड व 4th सेमेस्टर के सिलेबस में काम आने वाली है, जिनकी कीमत लगभग 15000 रुपए है, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय मंगलौर प्रोफेसर डीएस नेगी को दान स्वरूप भेंट की I इन किताबों में से हिस्ट्री ऑफ इंग्लिश लिटरेचर, इंग्लिश लैंग्वेज, इफेक्टिव टेक्निकल कम्युनिकेशन, लिटरेचर एंड फिल्म एन इंट्रोडक्शन इत्यादि कुछ ऐसी महत्वपूर्ण किताबें हैं जो NEP 2020 में छात्रों के लिए बहुत ही हितकारी है l इन किताबों को निशुल्क प्राप्त करके प्राचार्य प्रोफेसर डीएस नेगी ने प्रोफेसर सत्येंद्र कुमार का तहे दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया व आभार व्यक्त किया l इस अवसर पर प्रोफेसर तीर्थ प्रकाश, डॉक्टर कुलदीप चौधरी, डॉक्टर आराधना सक्सैना, डॉक्टर त्रिपाठी जी, डॉक्टर कालिका, व अन्य प्राध्यापक मौजूद थे जो इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here