बिहार में फिल्म उद्योग से जुड़े एक प्रतिनिधमंडल ने माननीय उपमुख्यमंत्री-सह-कला, संस्कृति एवं युवा मामलों के मंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा से मुलाकात की । इस प्रतिनिधिमंडल में वॉर्नर म्यूजिक ग्रुप के भारत एवं दक्षिण एशिया क्षेत्र के मैनेजिंग डायरेक्टर जय मेहता, फिल्म अभिनेता क्रांति प्रकाश झा, ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन के सीईओ राजकुमार सिंह तथा फिल्म निर्माता एवं महाराष्ट्र भाजपा की चित्रपट सह-प्रभारी हेनल मेहता शामिल थे । इस मुलाकात के दौरान बिहार में फिल्म उद्योग से जुड़ी निवेश संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई ।
इस चर्चा के बारे में जानकारी देते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा लायी गयी फिल्म प्रोत्साहन नीति की आज पूरे देश में चर्चा हो रही है । यह देश की सबसे अद्यतन नीति तो है ही साथ ही इसमें निवेशकों, कलाकारों तथा फिल्म निर्माण से जुड़ने के आकांक्षी युवाओं के लिए व्यापक संभावनाएं हैं । आज फिल्म निर्माण से जुड़ी दिग्गज कंपनी ‘वॉर्नर ब्रदर्स’ के प्रतिनिधियों सहित प्रतिनिधि मंडल के सभी सदस्यों ने बिहार में फिल्म निर्माण,संगीत , स्टुडियो तथा फिल्म प्रशिक्षण के क्षेत्र में निवेश करने की मंशा जाहिर की है ।
श्री सिन्हा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में हमारी सरकार प्रदेश को फिल्म निर्माण के क्षेत्र में एक हब के रूप में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है । हमारे पास अलग-अलग क्षेत्रीय भाषा, संस्कृति और शूटिंग के लिए उपयुक्त स्थलों के अलावा रचनात्मक प्रतिभाओं का व्यापक आधार है । हमारे पास फिल्म उत्पाद के लिए एक उभरता हुआ विशाल बाजार भी है । लिहाजा बिहार में फिल्म उद्योग से जुड़ी गतिविधियों के लिए अपार संभावनाएं मौजूद हैं । सरकार इन गतिविधियों को राज्य की जनता और देश-दुनिया में राज्य की बेहतर छवि निर्माण के लिए हर प्रकार की संस्थागत समर्थन उपलब्ध कराएगी ।
श्री सिन्हा ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों ने प्रदेश में निवेश माहौल को लेकर काफी उत्साहजनक प्रतिक्रिया दी । उन्होंने प्रदेश की डबल इंजन सरकार द्वारा राज्य में रोजगार और राजस्व बढ़ाने के लिए हो रहे प्रयासों की भी सराहना की । उन्होंने राज्य में फिल्म पुरस्कार एवं प्रदर्शन से जुड़े समारोह के आयोजन, फिल्म सिटी को विकसित करने, फिल्म कौशल विकास तथा राज्य में म्यूजिक इंडस्ट्री को और बेहतर बनाने के प्रति भी उत्साहजनक रुख दिखाया है । आने वाले दिनों में फिल्म उद्योग से जुड़े और भी निवेशकों से मुलाकात प्रस्तावित है । उम्मीद है कि हमारी फिल्म प्रोत्साहन नीति से जो उत्साहजनक माहौल बना है उसका परिवर्तनकारी प्रभाव बिहार के उद्यम,निवेश, रोजगार और विकास परिदृश्य पर पड़ेगा ।