सहारनपुर। वैश्विक कोरोना महामारी कोविड 19 के दौर मे सरकारी तंत्र के साथ साथ कुछ सामाजिक संस्थाओं द्वारा जनसेवा का अत्यंत सराहनीय कार्य किया है। ऐसी संस्थाओं की हौसला अफजाई और प्रोत्साहन हेतु इन संस्थाओं को सम्मानित किया जा रहा है।सहारनपुर जिले और इसकी परिधि से बाहर भी कोविड-19 से संबन्धित जनसेवा करने वाली रक्तदाता संस्था फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट को लायंस क्लब सहारनपुर मयूर एव जन चेतना सेवा समिति द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मनित किया गया है।बताते चलें कि फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट ने गत वर्ष कोरोना लॉक डाउन में हज़ारों जरूरतमंदों को भोजन वितरण कर मानवता की सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया था। इस वर्ष कोरोना की दूसरी लहर में भी एफ.बी.डी. ट्रस्ट ने भोजन के साथ साथ जरूरतमन्दों को घर पर इलाज की सुविधा, मेडिकल किट, बच्चों की शिक्षा किट्स, रोगियों को ऑक्सीजन, और ऑक्सीजन सिलेण्डर, फ्लो मीटर, प्लस ऑक्सिमिटर, कच्चा राशन आदि वितरित किये गए हैं।ट्रस्ट की इसी सेवा को देखते हुए लायंस क्लब सहारनपुर व जन चेतना सेवा समिति ने एफ.बी.डी. ट्रस्ट को सम्मानित किया है।ट्रस्ट की और से यह सम्मान नीरू सिंह, अर्जुन शर्मा,अंकित यादव,पार्थ माहेश्वरी, डॉ0 आदित्य, व भरत कोहली ने प्राप्त किया। अध्यक्ष पंकज पँचाल ने बताया कि ट्रस्ट का एकमात्र उद्देश्य जरूरतमंद लोगों की सेवा करना है अभी तक कोरोना की दूसरी लहर में हजारों लोगों को सीधे मदद पहुचाने का कार्य ट्रस्ट ने किया है जो आगामी 30 जून तक जारी रहेगा जबकि रक्तदान सेवा निरन्तर चलती रहेगी।रिपोर्ट। रमन गुप्ता/सुधीर गुप्ता