बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर अपने माता-पिता व जनपद का नाम करे रोशन:राघव लखनपाल

0
52

सहारनपुर। कोरोना काल मे बच्चों की प्रभावित हो रहीशिक्षा के चलते THE CLASSES THE LIBRARY लाइब्रेरी के नाम से लाइब्रेरी का उद्घाटन पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा ने फीता काटकर किया। कोरोना काल में जहां हर चीज प्रभावित है तो वही बच्चों की शिक्षा भी इससे अछूती नहीं रही है। जिसके चलते बच्चों को अब ऑनलाइन पढ़ाई करनी पड़ रही है लेकिन ऑनलाइन पढ़ाई सभी बच्चे नहीं कर पा रहे किसी के पास मोबाइल नहीं है तो कोई ऑनलाइन पढ़ाई समझ नहीं पा रहा। इसी कड़ी में आज THE CLASSES, THE LIBRARY के नाम से लाइब्रेरी की शुरुआत की गई। जिसका उद्घाटन पूर्व बीजेपी सांसद राघव लखन पाल शर्मा ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में हो रही प्रभावित पढ़ाई के कारण बच्चे स्कूलों में नहीं जा पा रहे और घरों में भी पढ़ाई नहीं हो पा रही, जिसके चलते लाइब्रेरी में आकर बच्चे शांति से बैठकर अपनी पढ़ाई कर सकते हैं जिसके लिए लाइब्रेरी खोली गई है और लाइब्रेरी का यही मकसद है कि बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर अपने माता-पिता व अपने जनपद का नाम रोशन करें।रिपोर्ट। रमन गुप्ता/सुधीर गुप्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here