हरिद्वार, बारिश के कारण मैदान से लेकर पहाड़ तक हर तरफ तबाही मची हुई है जिसकी कारण जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है कई लोगों के आशियाने डूब गए तो कही खेत खलियान खत्म हो गए इस बार भोले बाबा ने सावन में शिव भक्तों पर जमकर बारिश की लेकिन इस बारिश से हर किसी को परेशानी हो गई कई क्षेत्रों मे बाढ़ के हालात बने हुए हैं तो कहीं बाढ़ आ गई है वही हरियाणा के कैथल में बाढ़ पीड़ित महिला ने विधायक को थप्पड़ मार दिया महिला ने विधायक से पूछा अब क्या लेने आए हो
मिलि जानकारी अनुसार हरियाणा में बाढ़ से नाराज एक महिला ने बुधवार को जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के विधायक ईश्वर सिंह को थप्पड़ मार दिया। घटना के दौरान विधायक बाढ़ प्रभावित घुला में हालात का जायजा ले रहे थे। इस दौरान एक महिला ने जन नायक जनता पार्टी के विधायक ईश्वर सिंह को थप्पड़ मार दिया जिसके बाद महिला ने विधायक से पूछा कि अब यहां क्या लेने आए हो थप्पड़ मारने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है विधायक के मुताबिक, महिला ने कहा कि अगर मैं चाहता तो बांध नहीं टूटता। मैंने उसे समझाया कि यह एक प्राकृतिक आपदा थी। उन्होंने कहा कि मैंने महिला को उसके कृत्य के लिए ‘माफ’ कर दिया है और मैं उसके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करूंगा।