हरिद्वार, आजकल जगह-जगह छापेमारी में लगातार मोटी रकम का कैश बरामद हो रहा है वहीं बिहार का भ्रष्ट इंजीनियर कुबेर बन बैठा छापेमारी में उसके घर से करोड़ो रुपए बरामद हुए रूपया इतना की देखने वालों की आंखें चौंधिया गई काफी मात्रा मे सोने और चांदी भी बरामद हुईं
मिली जानकारी अनुसार बिहार के ग्रामीण कार्य विभाग में तैनात एक कार्यपालक इंजीनियर के घर से करोड़ों का कैश बरामद हुआ है। विजिलेंस टीम ने कार्यपालक इंजीनियर संजय कुमार राय के किशनगंज और पटना स्थित ठिकानों पर शनिवार को छापेमारी की। वही अभी तक 5करोड़ रुपया बरामद हुआ है सोने और चांदी जेवरात भी मिले हैं अभी नोटो की गिनती जारी है अधिकारी मौके पर हैं साथ ही इंजीनियर के एक कैशियर के घर पर भी रेड की खबर आ रही है। किशनगंज में संजय राय के आवास पर विजिलेंस टीम के 13 अधिकारी मौजूद हैं।