हरिद्वार,राजस्थान के बाड़मेर-जोधपुर हाईवे पर उस समय चीख पुकार मच गयी जब एक टैंकर से एक प्राइवेट बस की टक्कर हो गयी जिसमे 5लोग जिन्दा जल गए वही रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है बस में लगभग 25 आदमी सवार थे हादसे के बाद जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। हादसे की वजह से हाईवे पर भीषण जाम लग गया।
जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय बस में 25 लोग सवार थे। टक्कर होते ही बस में आग लग गई। इससे लोग उसी में फंस गए, कुछ लोग खिड़की तोड़कर बाहर निकल आए। हादसे की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 10 लोगों को बाहर निकाला। जानकारी के मुताबिक, हादसे के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया है, जिसको देखते हुए भारी पुलिसबल तैनात किया गया है। बस में सवार एक यात्री ने बताया कि बस 9:55 पर बालोतरा से रवाना हुई थी. इसी दौरान सामने से रॉन्ग साइड में आ रहे टैंकर ने बस को टक्कर मार दी। जिसके बाद बस में अचानक आग लग गई आग इतनी भयंकर थी कि चंद मिनटों में बस जलकर खाक हो गई। हालांकि, 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।