ब्रेकिंग न्यूज़-:CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी की मौत की पुष्टि

0
55

हरिद्वार,सीडीएस बिपिन रावत उत्तराखंड से ताल्लुक रखते हैं। रावत पौड़ी जिले के द्वारीखाल ब्लॉक के सैंण गांव के मूल निवासी हैं। उनकी पत्नी उत्तरकाशी जिले से हैं। इस हादसे के बाद से उत्तराखंड में भी हड़कंप मच गया। लोग देवभूमि के बेटे के बारे में जानने के लिए बेचैन हो गए। अब उनकी मौत की खबर आने से राज्य में शोक की लहर व्याप्त है।जनरल रावत समेत 13 लोगों की मौत पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस के नेता राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने श्रद्धांजलि दी है.

मिली जानकारी अनुसार हादसे के वक्त वायुसेना के एमआई-17वी-5 हेलिकॉप्टर में कुल 14 लोग सवार थे. इनमें CDS जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, एनके गुरसेवक सिंह, विंग कमांडर पीएस चौहान, एनके जितेंद्र कुमार, जेडब्ल्यूओ प्रदीप ए, जेडब्ल्यूओ दास, स्क्वॉड्रन लीडर के सिंह, एल/नायक विवेक कुमार, एल/नायक बी साई तेजा, ग्रुप कैप्टन वरुन सिंह और हवलदार सतपाल शामिल थे. हादसे में केवल ग्रुप कैप्टन वरुन सिंह ही जीवित बचे हैं. उनका इलाज किया जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here