हरिद्वार, भगवान नाम पर हर बार भद्दा मजाक किया जाता है इस बार तो मूर्ति बनाने वाले ने गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश की मूर्ति को अल्लू अर्जुन के स्टाइल का रूप दे दिया है वही इस प्रकार की मूर्ति बनाने वालों खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए कहां गए धर्म के ठेकेदार जो हर बार धर्म की बात करते हैं क्यों नहीं रोक पाए इन मूर्ति बनाने वाले को क्यों बना दिया है भगवान की आस्था का मजाक फिल्म आ जाए तो उस पर राजनीति करने वाले लोग खड़े हो जाते हैं अब क्या हुआ जब भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति का भद्दा मजाक बनाया जा रहा है
मिली जानकारी अनुसार ‘पुष्पा: द राइज’ देखने के बाद जनता थिएटर्स से अल्लू अर्जुन के स्टाइल में सराबोर होकर निकली. अल्लू के स्वैग का जादू लोगों के सिर पर ऐसा चढ़ा कि फिल्म देखने के महीनों बाद भी ‘पुष्पा’ का टशन उनके खून में घुला हुआ है. फिल्म में दाढ़ी पर हाथ फिराकर ‘मैं झुकेगा नहीं’ डायलॉग मारते अल्लू अर्जुन की तरह, न जाने कितने हजारों लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने रील्स शेयर किए. इनमें आम आदमी से लेकर दुनिया भर के सेलेब्स तक शामिल थे.अब इस स्वैग लहरी में पूज्य देवताओं में प्रथम भगवान गणेश की भी एंट्री हो गई है ऐसे में कुछ मूर्तिकारों ने गणपति को भी ‘पुष्पा’ स्वैग में शामिल कर लिया है. अब जब गणपति फेस्टिवल बेहद करीब है, तो कई जगह बप्पा की मूर्तियां अल्लू अर्जुन की तरह ठुड्डी पर हाथ फिराती नजर आ रही है.