भारत बंद को लेकर बीजेपी और कांग्रेस नेताओं मे पथराव जमकर कर हुई मारपीट

0
65

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है। आज यानी आठ दिसंबर को किसानों ने भारत बंद का आह्वाहन किया है। किसानों के बुलाए भारत बंद का असर जगह-जगह दिखने को मिल रहा है। देश के अलग-अलग इलाकों में कई संगठन सड़कों पर उतरे हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों के भारत बंद को कई राजनैतिक दलों और संगठनों ने भी अपना समर्थन दिया है।वही उस समय हंगामा शुरू हो गया जब जयपुर में प्रदेश भाजपा कार्यालय के बाहर एनएसयूआई और भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता आपस मे भिड़ गए। दोनों की तरफ से जमकर हाथापाई हुई । पुलिस ने बड़ी मुश्किल से दोनों पक्षों के बीच बचाव करते हुए मामला शांत कराया।

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से लेकर बंगाल और उत्तर प्रदेश से लेकर कर्नाटक तक भारत बंद का असर दिखाई दे रहा है। बंद के समर्थन में कई दल हैं और इसके समर्थन में सड़कों पर उतरे हैं। इस बीच राजस्थान के जयपुर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच भिड़ंत हो गई। केवल इतना ही नहीं दोनों दलों के कार्यकर्ताओं में मारपीट भी हुई और जमकर पत्थरबाजी भी देखने को मिली। वहीं इस दौरान बिगड़ते माहौल को देखते हुए पुलिस मौके पर हालात पर काबू पाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here