हरिद्वार, भारत बंद का मिलाजुला असर दिखाई दिया सभी दुकाने खुली

0
137

हरिद्वार, आज किसानो ने भारत बंद का ऐलान किया था जिसके चलते आज बाजार की सभी दुकाने खुली मिली पर कुछ दुकाने बंद भी थी जिसके चलते कांग्रेस के नेता हाथ जोड़कर दुकाने बंद करने के लिए बोलते नजर आये वही नेताओ के साथ कनखल पुलिस भी मौजूद रही कुछ जगह पर प्रदर्शन देखने को मिला कही भाकियू नेताओं ने जबरन दुकाने बंद कराई लेकिन पुलिस ने उनको रोक दिया दुकानदारों ने कुछ देर के लिए दुकान के स्टर बंद कर दिए लेकिन उनके जाने के बाद फिर बाजार की सभी दुकाने खुली रही वही पथरी क्षेत्र के सिख बाहुल्य गांवों से बड़ी संख्या में किसान ज्वालापुर के जटवाड़ा पुल पहुंचे। किसानों ने सब्जी मंडी भी बंद कराई। जिसके बाद जटवाड़ा पुल ज्वालापुर में जाम लगा दिया गया है। सड़क के बीचोंबीच ट्रैक्टर खड़े कर दिए गए हैं। पुलिस कांग्रेसी नेताओं और भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं के जुलूस के साथ बाजार में है। इधर, किसानों के जाम लगाने से जटवाड़ा पुल मार्ग पूरी तरह पैक हो गया है। हरिद्वार के सभी व्यापार मंडलों ने बंद का विरोध किया है और अपने-अपने प्रतिष्ठान खुले रखने का एलान किया। बंद को देखते हुए स्थानीय पुलिस और स्थानीय अभिसूचना की इकाई भी अलर्ट मोड पर हैं। लक्सर, बहादराबाद ग्रामीण इलाकों में भी सतर्कता बरती जा रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here